Monday, August 25, 2025
Homeभारतअपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश,...

अपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश, कलेक्टर जनदर्शन में 15 आवेदन हुए प्राप्त

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज की जनदर्शन में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनदर्शन में आवेदक रामलखन नीलकण्ड विकास समिति सिरौली भूमि के संबंध में,अमित सोनी निवासी चिरमिरी भूमि के संबंध में, सहिता बाई निवासी मन्नौर प्रधानमंत्री आवास के लाभ से वंचित किये जाने के संबंध में, गुड़िया निवासी खोंगापानी श्रम करवा कर भुगतान मांगने पर दुरव्यावहार किये जाने के संबंध में, अनिल कुमार प्रजापति निवासी मनेन्द्रगढ़ बीडीसीएल(BDCL) गैस कंपनी द्वारा गुणवत्ता विहिन किये जा रहे कार्यो के संबंध में, मनीष सिंह निवासी खोंगापानी जल आपूर्ति के गंभीर समस्या के संबंध में, अविनव प्रसाद द्विवेदी सौर ऊर्जा के सर्वे में बिहान दीदियों को शामिल कर स्वालंबी करने के संबंध में, फूलमत निवासी श्रीरामपुर भूमि के संबंध में, पूरनचंद जायसवाल निवासी चिरमिरी नामांतरण करने के संबंध में, केवल सिंह निवासी साल्ही एफआईआर दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने के संबंध में, मोनूरंजन निवासी मनेन्द्रगढ़ धोखाधड़ी की शिकायत के संबंध में, सरपंच बेनीपुरा प्रधान पाठक को सीएसी कार्य से हटाने व मूल शाला में वापसी के संबंध में, अर्जुन सिंह निवासी पढेवा भूमि के संबंध में, छोटेलाल निवासी जमथान मार पीट किये जाने के संबंध में, राजकुमार निवासी पसौरी सीएमएचओ के द्वारा फर्जी भुगतान कर शासन को क्षति पहुचाने के संबंध में अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments