Thursday, July 31, 2025
Homeभारतसुशासन तिहार-2025: `समापन शिविर` का आयोजन 31 जुलाई को तोंगपाल में

सुशासन तिहार-2025: `समापन शिविर` का आयोजन 31 जुलाई को तोंगपाल में

सुकमा, छत्तीसगढ़/ मुख्यमंत्री सचिवालय, महानदी भवन, नवा रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार “सुशासन तिहार” के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अनेक ग्रामों में औचक भ्रमण और निरीक्षण किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा भ्रमण किये गये ग्रामों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रदान करने हेतु उक्त ग्रामों में शिविर आयोजित करने हेतु निर्देश जारी किया गया है।

`सुशासन तिहार-2025` अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 30 मई को ग्राम पंचायत तोंगपाल में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए थे। शासन से प्राप्त निर्देश के परिपालन में दिनांक 31 जुलाई 2025 (दिन – गुरूवार) को ग्राम पंचायत-तोंगपाल, विकासखण्ड-छिन्दगढ़ अंतर्गत “समापन शिविर” का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण एवं जानकारी एकत्र करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर वर्मा को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments