विजय सिंह मरपच्ची रायपुर -: 19 नवम्बर 2022- गोंडवाना भवन रायपुर छत्तीसगढ़ में गोंड समाज का आवश्यक बैठक रखा गया।जिसमें झारखण्ड, बिहार, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के गोंड़ समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। भुमका संघ ने चिन्ता जताया है कि भारत मे सैकड़ों संगठन गोंड समाज के है लेक़िन गोंड समाज के धर्म संस्कृति रीति रिवाजों परंपरा, भाषा के लिए कोई काम नही कर रहे हैं सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए संगठन बना कर के पद लेके बैठक है वैसे लोग संस्कृति सभ्यता, धर्म संस्कृति भाषा पुनेम के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं गोंड समाज के संस्कृति परंपरा को नही मान रहे हैं।। आदिवासी गोंडी संस्कृति विश्व संस्कृति की जननी है फ़िर भी कुछ लोग दूसरे के संस्कृति को अपनाने में लगे हैं जो समाज के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस लिये सभी भुमका संघ के द्वारा गोंड समाज के संचालित सभी संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था कि गोंड समाज की संस्कृति परंपरा को सुरक्षित रखने के लिए एकजुटता कैसे बने इस पर चर्चा परिचर्चा किया गया।और जो समाज की रीति रिवाज संस्कृति को नही मानता ऐसे नेताओं के लिए निंदा प्रस्ताव किया गया।फिर से गोंडवाना भवन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों को,प्रदेश पदाधिकरियों को आमंत्रित किया गया है समय दिन तिथि तय करके सूचना प्रसारित किया जाएगा ।