एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में शुक्रवार को जिला सभा कक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े सभी पर्यवेक्षकों और उड़नदस्ता दल के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने व्यापमं के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 2042 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा, निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 08 आब्जर्वर, 03 रिजर्व टीमें, उड़नदस्ता टीम 01 तथा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को जिला पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन शिक्षण संस्थानों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
शासकीय विवेकानंद पीजी कॉलेज मनेंद्रगढ़, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ (ई), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ (टी), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, यूनिवर्सल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर झगराखांड रोड मनेन्द्रगढ़ और सरस्वती विकास विद्यालय मनेन्द्रगढ़ होगा ।
परीक्षा व्यवस्था हेतु विशेष निर्देश
परीक्षा प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ के 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ के आधा घंटा पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर व मैनुअल तलाशी की जाएगी। केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य होगी। उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर निगरानी रखेगा।
ड्रेस कोड और निषेध सामग्री
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि लाना पूरी तरह निषेध है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले रिपोर्ट करना होगा और अतिरिक्त जांच उपरांत ही प्रवेश मिलेगा।
निरीक्षण दल की नियुक्ति
तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे, सहायक शालीन यादव (राजस्व निरीक्षक), पुलिस आरक्षक मंगल मूर्ति नेताम को उड़नदस्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा में सहयोग प्रदान करें।