Monday, August 25, 2025
Homeमध्यप्रदेशगोंड समाज महासभा जिला कमेटी शाजापुर का हुआ गठन - डा. सतीश...

गोंड समाज महासभा जिला कमेटी शाजापुर का हुआ गठन – डा. सतीश उइके 

शाजापुर -: आज दिनांक 20 नवंबर 2022 को उज्जैन संभाग अंतर्गत शाजापुर जिले के विकास खंड सुजालपुर विश्राम गृह में गोंड समाज की बैठक उज्जैन संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री डा. सतीश उइके जी की अध्यक्षता एवं श्री धर्मेन्द्र परस्ते, प्रेम सिंह परस्ते, श्री मनीष उइके, सहित अन्य सगाजनों की गरिमामयी उपस्थिति संपन्न हुई !
बैठक में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के संविधान अनुसार गोंड समाज को संगठित करने एवं गोंड समाज के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विकास उत्थान के लिए महासभा से जुड़कर एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज के साथ काम करने पर विस्तृत चर्चा की गई और उपस्थिति सभी सगाजनों की सहमति उपरांत सर्वसम्मति से शाजापुर जिला कमेटी का गठन किया गया और निम्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया ।

संरक्षक श्री संजय भलावी अध्यक्ष श्री संदीप इवने कार्यवाहक अध्यक्ष – श्री प्रेमसिंह परस्ते उपाध्यक्ष श्री रमेश पंद्रे सचिव श्री विकास कुशराम सह सचिव – रोशनी उइके कोषाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र परस्ते मीडिया प्रभारी श्री रामकुमार उइके कार्यकारिणी सदस्य श्री मदन सिंह कुमरे, श्री राम सिंह उइके, श्री दीपक धुर्वे, श्री प्रकाश चंद्र मर्सकोले को मनोनीत किया गया !

नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सौपी गयी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी के साथ निभाने का वचन दिया !

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments