Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतकृषकों को मोटे अनाज (मिलेट्स), दलहन तथा तिलहन फसलों के लिए करें...

कृषकों को मोटे अनाज (मिलेट्स), दलहन तथा तिलहन फसलों के लिए करें प्रेरित…कलेक्टर

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीफ फसलों की बोनी की स्थिति, वर्षा की मात्रा, खाद-बीज की उपलब्धता, भण्डारण और वितरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि कृषकों को मांग के अनुरूप गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री समय पर उपलब्ध हो। इसके लिए भण्डारित बीज और खाद का गुणवत्ता परीक्षण कर नमूने भेजने एवं प्राप्त परिणामों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अधिकांश किसान केवल धान की खेती करते हैं, जबकि उन्हें मक्का, मोटे अनाज (मिलेट्स), दलहन एवं तिलहन जैसी वैकल्पिक और लाभकारी फसलों की ओर भी प्रेरित किया जाना चाहिए, जिससे आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्नत किस्मों के बीज, विशेष रूप से 10 वर्ष के भीतर विकसित किस्मों का वितरण किया जाए ताकि उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके। आगामी सीजन में किसानों को अधिक उपज देने वाली नई किस्में उपलब्ध कराने की तैयारी अभी से सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और भूमि सीडिंग कार्य पूर्ण कर उन्हें एग्रीस्टेक पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकृत करने के निर्देश दिए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले के अधिक से अधिक अऋणी किसानों को शामिल करने हेतु प्रत्येक ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी को कम से कम 100-100 किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य सौंपा गया। इसके अलावा बैठक में जिले में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा निर्मित स्टॉप डैम को चिन्हांकित कर सिंचाई क्षेत्र के विस्तार के लिए चेम्स प्रणाली के तहत सिंचाई पंपों की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे अधिक कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके और जल संसाधनों का प्रभावी उपयोग हो सके। इस समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंकिता सोम शर्मा, उप संचालक कृषि लाल सिंह आर्माे, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments