एमसीबी, छत्तीसगढ़/ डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय, मनेन्द्रगढ़ में मतदाता जागरूकता और नवाचार के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संसोधन तथा मत के अधिकार एवं उसके महत्व के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर रामकिंकर पाण्डेय, प्राचार्य, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, सतीश द्विवेदी निर्वाचन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में बी.एल.ओ. राधा भट्टाचार्य एवं रोहणी दास के द्वारा सम्बन्धित विषय पर प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापक संकेत शर्मा, महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।