Monday, August 25, 2025
Homeराज्यबीजेपी कांग्रेस ने राज किया बारी बारी अब है गोगपा की बारी...

बीजेपी कांग्रेस ने राज किया बारी बारी अब है गोगपा की बारी – संजय कमरो

बैकुण्ठपुर -: बीजेपी कांग्रेस ने राज किया बारी बारी अब है, गोगपा की बारी प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरों ने कहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है। नई सोच नई उमंग के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में सभी प्रदेशवासी सभी धर्म के लोगों साथ रखकर आगे बढ़ना चाह रही है। हमारी पार्टी में आप सहभागिता, सदस्यता ग्रहण करें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आपका स्वागत करती है। कुछ लोगों द्वारा गलत प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है की यह सिर्फ ट्राईबलो की पार्टी है।

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बीजेपी में ट्राईबल समुदाय की सहभागिता है कांग्रेस में ट्राईबल विधायक है यह बड़ा सवाल है। इन लोगों ने बहुत राज कर लिया। हमारे पार्टी में भी स्वर्ण समाज के कई लोग बढ़- चढ़कर आगे आ रहे हैं। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं। दादा हीरा सिंह मरकाम ने जो पार्टी को बनाया है। मैं उसे आप लोग के सहयोग से शुरुआत में छत्तीसगढ़ राज्य में हमें अपनी सरकार स्थापित करनी है। लोगों के बहकावे में ना आवे पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है कांग्रेस बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है अब तक के दोनों पार्टी ने रसमलाई खाया है काम तो कुछ जनहित में किया ही नहीं हमें सत्ता में आकर बहुत कुछ परिवर्तन करना है राज्य में बदलाव लाना है। जब तक हम सत्ता में अपनी सहभागिता नहीं कर पाएंगे यह पार्टियां हमेशा मनमाने ढंग से सरकार चलाएगी। समय कम है। काम ज्यादा है ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़कर आप सभी से पुनः अनुरोध करता हूं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आगे बढ़ाएं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments