Thursday, August 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 11 जुलाई...

एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 11 जुलाई को

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के निर्देशानुसार की जा रही है। यह इंटरव्यू 11 जुलाई 2025 शुक्रवार को दोपहर 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक कार्यालय पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह विकासखण्ड खड़गवां में आयोजित होगा। आवेदन पूरी तरह से अस्थायी है, जिसका मानदेय और कार्यकाल निर्धारित सत्र या स्थायी भर्ती तक सीमित रहेगा। चयन पूरी तरह से वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और किसी प्रकार की अपील मान्य नहीं होगी। पोड़ीडीह एवं जमथान स्थित एकलव्य विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्यापन हेतु पीजीटी जीव विज्ञान की 1 पद, पीजीटी रसायन विज्ञान की 1 पद, पीजीटी इतिहास की 1 पद, टीजीटी संगीत की 1 पद, टीजीटी पीईटी पुरुष की 1 पद और टीजीटी काउंसलर की 1 पद के वाक-इन-इंटरव्यू के लिए कुल 6 पदों के लिए उम्मीदवार आमंत्रित किए गए हैं। वहीं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जमथान के लिए पीजीटी जीव विज्ञान की 1 पद, पीजीटी रसायन विज्ञान के लिए 1 पद और पीजीटी इतिहास के लिए 1 पद के वाक-इन-इंटरव्यू के लिए कुल 3 पदों के आमंत्रित किया गया है। जिसमें कुल 09 पदों के लिए वाक-इन-इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी। जिनकी उम्र न्यूनतम 21 से अधिकतम 35 तक की होगी और सभी पद अनारक्षित हैं, जिनकी योग्यता As per annexure-l (attached) होगी, और चयनित अभ्यर्थियों को पीजीटी पद के लिए 33,000 से 35,000 रुपये एवं टीजीटी पद के लिए 29,000 से 33,000 रुपये मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एमसीबी के पटल अथवा कार्यालय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह की वेबसाइट www.emrspodidih.org.in और जिला वेबसाइट www.manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं। अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पर समस्त शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं दो स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित होवें।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments