एमसीबी, छत्तीसगढ़/ आज जिले में महिला सशक्तिकरण महिला एवं बाल विकास विभाग मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा भारत सरकार की योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत जिला कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार खाती के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद हिन्दी /अंग्रेजी माध्यम स्कूल खड़गवां जिला-एमसीबी में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ गुड टच, बैड टच साइबर क्राइम, पॉक्सो एक्ट, चाइड हेल्प लाइन 1098, सखी सेंटर 181, घरेलु हिंसा, लैंगिक उत्पिड़न, बाल-विवाह रोकथाम, लैंगिक समानता, मासिक स्वच्छता, के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। आज के कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) ’’मशिन शक्ति’’ से जिला मिशन समन्वयक तारा कुशवाहा परियोजना अधिकारी श्रीमती निर्मला बरवा वित्तिय साक्षरता समन्वय अनीता कुमारी साह, मास्टर ट्रेनर सुश्री प्रभावती वर्मा, उपस्थित रहे। आत्मानंद स्कूल से प्राचार्य प्रमोद पाण्डेय व्याख्याता निलन्जना महाराज, सुनीता कुर्रे, आशा गुलकरे एवं समस्त कर्मचारियों ने अपनी पूर्ण सहभागिता दर्शाया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण से जिले की बालिकाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया जा रहा है। जिससे बालिकाओं में नई उमंग साथ कुछ करने की चाह और सीखने की ललक बढ़ रही है। बालिकायें आत्मनिर्भर बन रही है। महिला बाल विकास की यह पहल निश्चित ही जिला में एक नई उमंग को उजागर करेगा जो महिला और बच्चों के हित में होगा।