Thursday, July 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़किसानों को आत्मनिर्भर बनाने मूंगफली बीज का निःशुल्क वितरण किया गया शुरू

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने मूंगफली बीज का निःशुल्क वितरण किया गया शुरू

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार और किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल) के तहत उन्नत किस्म की मूंगफली बीज का निःशुल्क वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हांकित कृषकों को वैज्ञानिक विधियों से तैयार किए गए उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान किए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र में तिलहन उत्पादन को नई गति मिल सके। इसी क्रम में विकासखंड मनेन्द्रगढ़ की ग्राम पंचायत बुंदेली एवं ग्राम पंचायत चिरईपानी में 29 जून को बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत सदस्य रामजीत लकड़ा (भगत बाबू), जनपद सदस्य सुरेंद्र सिंह मरकाम, रमाशंकर सिंह, ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को धान के साथ-साथ दलहन और तिलहन फसलों की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे कृषि क्षेत्र में विविधता आए और किसान आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को नि:शुल्क बीज प्रदान किया जा रहा है, जिससे तिलहन की खेती के प्रति रुझान बढ़ेगा और क्षेत्रफल में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। यह पहल न केवल खाद्य तेल उत्पादन को बढ़ावा देगी, बल्कि कृषकों की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ बनाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments