एमसीबी, छत्तीसगढ़/ विकासखंड भरतपुर के मा.शा.देवगढ़ की दो होनहार छात्राएं कु. काजल बैगा एवं कु. शशिकला बैगा ने प्रयास विद्यालय हेतु आयोजित चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इन दोनों छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित प्रयास विद्यालय में हुआ है।विशेष पिछड़ी जनजाति से संबंधित इन बच्चियों ने कठिन परिश्रम और लगन से न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे ग्राम देवगढ़, विकासखंड भरतपुर और जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों और विद्यालय परिवार ने कु. काजल बैगा एवं कु. शशिकला बैगा को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।