Monday, August 25, 2025
Homeभारतसंयुक्त संचालक ने दिए शिक्षण गुणवत्ता को सुधार के टिप्स, कविता के...

संयुक्त संचालक ने दिए शिक्षण गुणवत्ता को सुधार के टिप्स, कविता के माध्यम से किया सभी को प्रेरित

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागपुर में 17 जून को विशेष शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल नागपुर, नागपुर (अ), बरबसपुर एवं बरबसपुर (अ) के समस्त शिक्षक, संस्था प्रमुख, व्याख्याता एवं प्राचार्य शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित रहे माननीय संयुक्त संचालक हेमंत कुमार उपाध्याय ने शाला प्रवेश उत्सव सहित भविष्य की शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से कैसे क्रियान्वित किया जाए, इस पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने शिक्षकों से वन-टू-वन विषय आधारित संवाद स्थापित कर न केवल उन्हें प्रेरित किया, बल्कि शिक्षण गुणवत्ता को बेहतर बनाने के ठोस सुझाव भी दिए। वहीं उपाध्याय ने हिंदी विषय के महत्व को रेखांकित करते हुए “काग के भाग्य बड़े सजनी, हरि हाथ से ले गयो माखन रोटी” जैसी कविता को लयबद्ध रूप में प्रस्तुत कर शिक्षकों को विषय को रोचक तरीके से पढ़ाने की प्रेरणा दी। साथ ही “सुखीराम-दुखीराम” शीर्षक कविता के माध्यम से शिक्षकों को प्रोत्साहित किया और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पैकरा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद पाण्डेय, खंड स्त्रोत समन्वयक सुंदरराम कैवर्त, संकुल समन्वयक दुर्गा प्रसाद जायसवाल, रूपनारायण राय, लव कुमार साहू सहित कुल 131 शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments