Wednesday, August 27, 2025
Homeभारतराज्यपाल श्री रमेन डेका ने आईएएस चयनित सुश्री पूर्वा अग्रवाल का किया...

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आईएएस चयनित सुश्री पूर्वा अग्रवाल का किया सम्मान

रायपुर, छत्तीसगढ़/ राजभवन, रायपुर में आज एक गरिमामय अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने इस वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित रायपुर निवासी सुश्री पूर्वा अग्रवाल का सम्मान किया। सुश्री अग्रवाल ने कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण से आईएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ाया है। राज्यपाल श्री डेका ने सुश्री अग्रवाल को राजकीय गमछा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पूर्वा अग्रवाल की यह सफलता छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास ईमानदार हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।

इस अवसर पर सुश्री पूर्वा अग्रवाल के परिजन मोहन अग्रवाल, डॉ. अनिता अग्रवाल, श्री आशुतोष सिंघल, श्री शुभम अग्रवाल सहित अन्य पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी के चेहरों पर गर्व और खुशी का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था। सुश्री अग्रवाल ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अपनी तैयारी की यात्रा, चुनौतियों और आगे प्रशासनिक सेवाओं में अपने योगदान की योजनाओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ की सेवा में समर्पित रहूंगी और समाज के वंचित वर्गों तक शासन की योजनाएं प्रभावी ढंग से पहुंचाने का प्रयास करूंगी।” प्रशासनिक सेवा में सफलता प्राप्त करने वाली सुश्री अग्रवाल की यह उपलब्धि विशेष रूप से महिलाओं और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी एक मार्गदर्शक उदाहरण है। उनका यह सफर यह दिखाता है कि आत्मविश्वास और लगातार मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments