Thursday, August 28, 2025
Homeभारतएसपीएमसीआईएल के नए कॉरपोरेट कार्यालय का केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया लोकार्पण,...

एसपीएमसीआईएल के नए कॉरपोरेट कार्यालय का केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया लोकार्पण, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम

नई दिल्ली/ नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर परिसर में आज भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के नए कॉरपोरेट कार्यालय का भव्य उद्घाटन केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आर्थिक मामलों के विभाग की विशेष कार्य अधिकारी सुश्री अनुराधा ठाकुर, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, एसपीएमसीआईएल बोर्ड के सदस्य, निगम के अधिकारीगण और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।अपने संबोधन में केंद्रीय वित्त मंत्री ने एसपीएमसीआईएल की इस उपलब्धि को सराहते हुए कहा कि नया कार्यालय न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाएगा बल्कि पट्टे पर खर्च हो रही राशि की बचत करते हुए संगठन को दीर्घकालिक स्थिरता की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने स्मारक सिक्कों की श्रृंखला में अब तक जारी किए गए 210 सिक्कों की विशेष सराहना करते हुए कहा कि ये ‘ब्रांड इंडिया’ की पहचान हैं जो हमारी सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रतिबिंब प्रस्तुत करते हैं। पंचतंत्र आधारित स्मारिका सिक्कों का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह संग्रह आम जनता में बेहद लोकप्रिय हो रहा है और इसका सांस्कृतिक महत्व भी अद्वितीय है। साथ ही उन्होंने भारत रत्न और अन्य राष्ट्रीय पदकों के निर्माण में एसपीएमसीआईएल की भूमिका की भी प्रशंसा की। वित्त मंत्री ने बताया कि करेंसी नोट, सिक्के, पासपोर्ट पेपर और डाक सामग्री जैसे उत्पाद देश की शासन व्यवस्था और सार्वजनिक जीवन में अभिन्न स्थान रखते हैं। उन्होंने सोने और चांदी के शोधन में निगम की क्षमताओं की सराहना की और वर्ष 2016-17 में निगम द्वारा संपूर्ण ऋण चुकता कर दिए जाने को एक अनुकरणीय वित्तीय उपलब्धि बताया। साथ ही एसपीएमसीआईएल को आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि एसपीएमसीआईएल आत्मनिर्भर भारत अभियान में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बैंक नोट स्याही, पासपोर्ट पेपर तथा अन्य सुरक्षा सामग्रियों के स्वदेशी विकास को राष्ट्र के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए निगम के नवाचार, आत्मनिर्भरता और सतत विकास के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने एसपीएमसीआईएल को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और नवरत्न दर्जा प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। विशेष कार्य अधिकारी सुश्री अनुराधा ठाकुर ने भी अपने विचार साझा करते हुए संस्थागत दक्षता और सुशासन में एसपीएमसीआईएल की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्था देश के आर्थिक और रणनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति में लगातार योगदान दे रही है और इसका वित्तीय प्रदर्शन प्रेरणादायक है।

एसपीएमसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री विजय रंजन सिंह ने अपने स्वागत भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री, राज्य मंत्री तथा वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नया कॉरपोरेट कार्यालय निगम की विकास यात्रा में एक मील का पत्थर है। यह कार्यालय दक्षता, नवाचार और राष्ट्र सेवा के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी सहयोगियों और हितधारकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के दौरान वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और इकाइयों को केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया गया। यह पहल निगम के प्रोत्साहन आधारित कार्यसंस्कृति को और सुदृढ़ करने का संकेत है।एसपीएमसीआईएल वित्त मंत्रालय के अधीन आर्थिक मामलों के विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत एक मिनीरत्न श्रेणी-I का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, जो करेंसी, सिक्के, पासपोर्ट पेपर, बैंक नोट स्याही और सुरक्षा मुद्रण सामग्री के स्वदेशी उत्पादन के माध्यम से देश की आत्मनिर्भरता और तकनीकी प्रगति को नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments