Tuesday, August 26, 2025
Homeमध्यप्रदेशपीजी कालेज सिवनी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्री आरडी कैम्प में...

पीजी कालेज सिवनी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्री आरडी कैम्प में हुआ छात्र संदीप उइके का चयन

सिवनी -: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पीजी कालेज सिवनी अंतर्गत विगत कई वर्षों से इकाई संचालित है लेकिन प्रथम अवसर है जब जिले का इतिहास रचने जा रहे है स्वम् सेवक का चयन पहली बार प्री आरडी कैम्प के लिए चयन हुआ है । महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र संदीप कुमार उईके के द्वारा लगातार तीन चयन प्रक्रिया पहला – महाविद्यालय स्तर, दूसरा जिला स्तर तथा तीसरा विश्वविद्यालय स्तर में उच्च स्थान प्राप्त करते हुए अब सम्पूर्ण संभाग स्तर का प्रतिनिधित्व, प्री आर डी कैम्प 12 नवम्बर से 21 नवम्बर तक बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में करेंगे। प्री आरडी के बाद इस चयन प्रक्रिया में विद्यार्थी को, लगातार चयन प्रक्रिया के पड़ाव पास कर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति जी को सलामी दिया जाता है, जिसमें विशेष तौर पर विद्यार्थी की ड्रिल (परेड) एवं सांस्कृतिक विधाओं को देखा जाता है। संदीप उइके ने इस सफलता का श्रेय अपने संस्था की प्राचार्या डॉ. संध्या श्रीवास्तव तथा एनएसएस जिला संगठक डॉ. डी. पी. ग्वालवंशी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गणेश मंतारे एवं डॉ पूनम अहिरवार एवं अपने सीनियरों को दिया है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments