रायपुर, छत्तीसगढ़/ राज्यपाल श्री रमेन डेका से राजभवन रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री श्री ननकी राम कंवर ने सौजन्य भेंट की। यह भेंट पूरी तरह शिष्टाचार पर आधारित रही, किंतु इस दौरान राज्य के सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक विषयों पर भी सार्थक संवाद हुआ। पूर्व मंत्री श्री कंवर ने राज्यपाल को राज्य में विकास की गति, जनहितकारी योजनाओं की प्रभावशीलता तथा आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े विषयों की जानकारी दी। राज्यपाल श्री डेका ने श्री कंवर के अनुभवों को गंभीरता से सुना और प्रदेश हित में मिलकर कार्य करने की भावना का स्वागत किया।