सिवनी -: गोंड समाज महासभा जिला कमेटी- सिवनी की अनिवार्य बैठक अंबेडकर भवन दलसागर चौपाटी के सामने जिला मुख्यालय सिवनी में आज 13 नवंबर 2022, दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। उक्त जानकारी देते हुये गोंड समाज महासभा के जिला अध्यक्ष श्री सी एस कुशराम ने बताया कि गोंड समाज महासभा की नवगठित जिला कमेटी सिवनी (मुख्य कमेटी), नगर कमेटी सिवनी, नगर कमेटी बरघाट के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी एवं आर्थिक प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, समस्त प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कमेटी के सचिव की अनिवार्य बैठक आयोजित की गई है जिसमें उपरोक्त समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय है जिससे कि सामाजिक कार्यों को आगे गति प्रदान की जा सके।
आज 13 नवंबर को अंबेडकर भवन में गोंड समाज महासभा सिवनी की जिला स्तरीय अनिवार्य बैठक होगी
RELATED ARTICLES