Monday, August 25, 2025
Homeभारतमणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 18 सदस्यीय दल पहुंचा मनेन्द्रगढ़ गोंडवाना मरीन फॉसिल...

मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 18 सदस्यीय दल पहुंचा मनेन्द्रगढ़ गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया

एमसीबी, छत्तीसगढ़ / केंद्रीय विश्वविद्यालय मणिपुर के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं का 18 सदस्यों का दल विगत दिवस गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क मनेंद्रगढ़ पहुंचा। कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिले के पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद पांडेय ने मणिपुर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर माइबाम विद्यानंदा एवं एमएससी अर्थ साइंस के छात्र एवं छात्राओं को फॉसिल्स पार्क के बारे में की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान नोडल अधिकारी ने दल को चिरमिरी हल्दीबाड़ी खदान एवं खान बचाव केंद्र मनेद्रगढ़ का भ्रमण भी कराया। इस अवसर पर वी.डी. गर्ग सदस्य जिला पुरातत्व संघ उपस्थित रहे। मरिन फॉसिल पार्क भ्रमण करने आये दल को जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने भी सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

28 करोड़ वर्ष प्राचीन गोंडवाना फॉसिल्स पार्क, छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य राज्यों के शोधार्थी एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है साथ ही जिला प्रशासन व वन विभाग पार्क के सौंदर्यकरण एवं विकास हेतु लगातार प्रयास कर रहे है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments