एमसीबी: छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025-26 के लिए एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आयुक्त / पदेन सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह परीक्षा 2 मार्च 2025, दिन रविवार को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक (2 घंटे) निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र एवं प्रवेश पत्र (Admit-Card) की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/Admit-Card-Login से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अपना प्रवेश पत्र तथा काले या नीले रंग का बॉल पेन साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा।