Tuesday, July 8, 2025
Homeनिर्वाचनसमस्त नगर पंचायतों में किया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

समस्त नगर पंचायतों में किया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

एमसीबी, छत्तीसगढ़: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में ईवीएम प्रदर्शन और प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें आज जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़, नगर पालिका परिषद एवं अन्य नगर पंचायतों में भी ईवीएम प्रदर्शन और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय में उपस्थित मास्टर ट्रेनर रंजीता बड़ा एवं रितेश महतो के बतायें अनुसार 183 मतदाताओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।

जिसमें विनीत जायसवाल, विवेक अग्रवाल और अन्य मतदाताओं ने प्रशिक्षण लिया गया। इसी क्रम में आज नगरपालिका निगम चिरमिरी, नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 03 में मास्टर ट्रेनर श्रीमती नम्रता सिंह एवं सूची पाण्डेय के द्वारा 60 वोटरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वार्ड के सुभद्राबाई, घनश्याम दास, लीलाधर केवट, यमुना बर्मन और अन्य मतदाताओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। वहीं दूसरी तरफ मनेन्द्रगढ़ के ही वार्ड क्रमांक 4 में भी जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत 50 वोटरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वार्ड के वीरेंद्र कुमार, सूरज प्रसाद और अन्य मतदाताओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। इसी प्रकार जिले में स्थित नगर पंचायत नई लेदरी एवं नगर पंचायत झगराखांड के कार्यालय में भी ईवीएम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया।

जिसमें नगर पंचायत नई लेदरी के मास्टर ट्रेनर डॉ. अमूल्य चंद्र झा के बताए अनुसार 66 वोटरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रेमलाल, संतोष, रेखा बोराल सहित अन्य मतदाताओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत झगराखंड के मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र जायसवाल एवं पारसमणि ने बताया कि उनके यहां 70 वोटरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दिलीप सिंह, उमेश कुमार, अजय सिंह सहित अन्य मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments