Tuesday, September 9, 2025
Homeभारतसमय - सीमा की बैठक सम्पन्न: जिला अधिकारियों 26 जनवरी 2025 आवश्यक...

समय – सीमा की बैठक सम्पन्न: जिला अधिकारियों 26 जनवरी 2025 आवश्यक तैयारियों के दिये निर्देश

एमसीबी, छत्तीसगढ़: कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने समय सीमा की बैठक के दौरान 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश को समारोह स्थल पर उचित ढंग से प्रस्तुत किया जाए। समारोह स्थल पर चिकित्सा दल और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ आमा खेरवा ग्राउंड की साफ-सफाई, ट्रैक लाइटिंग, टेंट, कुर्सी, बेरिकेटिंग और लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही दो सफेद टोपियां, एक सफेद छाता, माइक, राष्ट्रीय ध्वज, बांस-बल्ली के माध्यम से बेरिकेटिंग, जनसामान्य के लिए पेयजल हेतु पानी टैंकर/फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, सजावट के लिए गमलों और साज-सज्जा की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही विद्युत की व्यवस्था, उद्घोषक की नियुक्ति, सफेद कबूतरों, गुब्बारों और बैंड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। आमंत्रण पत्र की छपाई और वितरण, प्रशस्ति पत्र की तैयारी, रंगोली, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिवारों के लिए लाने-ले जाने और रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश

जिले में कृषि विभाग, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग, पशुधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बागवानी विभाग को झांकिया लगाने के निर्देश है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झांकियों में राजनीतिक प्रतिनिधियों के चित्र नहीं लगाए जाएंगे न ही कोई नई घोषणा की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजनीतिक प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। सभी समारोहों में आदर्श आचरण संहिता का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में स्थानीय निर्वाचन उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.एस. पैकरा ने “जागव वोटर“ (जाबो) कार्यक्रम हेतु प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं पेयजल, बिजली, शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चि करने के निर्देश दिये है। खड़गवां, मनेंद्रगढ़ तथा भरतपुर पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के निरीक्षण हेतु जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगयी जायेगी।

बैठक में कलेक्टर बताया कि पुराने कार्य जो प्रारंभ हो गये वो चलते रहेंगे, कोई भी नया कार्य प्रारंभ नहीं किया जायेगा। केल्हारी, भरतपुर तथा कोटाडोल में हाउसिंग बोर्ड के द्वारा कर्मचारियों के लिए बन रहे र्क्वाटरों की स्थिति की जानकारी लेते हुए इन्हीं स्थानों पर पानी की क्या उपलब्धता है। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी नगरीय निकाय में चिन्हित स्ट्रांग रूम की स्थिति, सीसीटीवी, मतगणना स्थल पर बांस-बल्ली की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अन्य तैयारियों के निर्देश दिये हैं।

बैठक में प्रशिक्षु आईएफएस एसडीओ मनेंद्रगढ़ नीरज, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम, अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments