एमसीबी: राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार, एवं कलेक्टर व प्रशासक नगर निगम चिरमिरी डी .राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में नगर निगम चिरमिरी के कमिश्नर कक्ष में आयुक्त रामप्रसाद आचला ने स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, ज़िला समन्यवक प्रवीण सिंह के साथ नगर के स्वच्छता सुपरवाइजर की बैठक ली।
बैठक में आयुक्त ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए, उन्होंने ऑनलाइन सफ़ाई की शिकायतों का भी निदान सफ़ाई अधिकारी व सुपरवाइजर अपने-अपने वार्डों पर जल्द करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। स्वच्छता को लेकर जागरूकता और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, शहर में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों की भी साफ़-सफ़ाई व रख रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त केे द्वारा प्रतिदिन साफ़-सफ़ाई की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सफाई प्रभारियों को वार्डों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है।