भदरपाली: बसना विकासखंड के ग्राम भदरपाली में सूर्यवंशी जगत परिवार ने पुरखा देव बूढ़ादेव की आसीम कृपा से भव्य “बूढ़ादेव राउर त्यौहार” का आयोजन किया। जय बूढ़ादेव कोटार समिति भदरपाली के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस पर्व का आयोजन देव आहान शनिवार, 4 जनवरी 2025 को देव पूजन के साथ आरंभ हुआ। इसके बाद रविवार, 5 जनवरी 2025 को नगर भ्रमण और छत्रभोज कार्यक्रम के साथ यह पर्व संपन्न हुआ । यह आयोजन सूर्यवंशी जगत परिवार के विभिन्न ग्रामों—छोटे लोरम, बुधूडोंगर, मुढ़ीडीह, हरिल छापर, चकरदा, जमनीडीह, पायपराडीह, बिजराभाठा, तिलाईमल (जामपाली), सालेपाली, तरेकेला, लाखनपाली, चपिया, मुड़पाहर, उड़ेला, कोलिहाडीपा, लारीपुर, बेंदारी, कुरूपाली, बिलासपुर, भैंसादरहा, मिलराबाद, भदरपाली, देवगांव, पसरलेवा, जामपाली और कुशभाठा के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया ।
जय बूढ़ादेव समिति के अध्यक्ष सुरेश परेश्वर (छोटेलोरम), उपाध्यक्ष सेतु (बिजराभाठा), सचिव विरेंद्र (भैंसादरहा) सहित समिति के अन्य सदस्य—नंदलाल जगत, गोरख जगत, हीरा जगत, मंशा जगत, भोजराम जगत, विक्रम जगत, देवसिंग जगत, ठाकुरसिंग जगत, मनोहर जगत, और संजय जगत ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे सूर्यवंशी जगत परिवार के सेवाभावी योगदान से यह त्यौहार क्षेत्र में एकता, परंपरा और सांस्कृतिक समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है।