Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़शासकीय उचित मूल्य दुकान चंगेरी के संचालन हेतु 10 जनवरी तक आवेदन...

शासकीय उचित मूल्य दुकान चंगेरी के संचालन हेतु 10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही अनुविभाग के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान चंगेरी के आबंटन के लिए 10 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए निर्धारित एजेंसी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, लघु वनोपज समिति एवं अन्य सहकारी संस्था को आबंटित किया जाना है। अतः जो एजेंसी (महिला स्व सहायता समूह को तीन माह पूर्व छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है) शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 जनवरी 2025 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments