Thursday, August 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़संभागीय बैठक में आदिवासी समाज का 15 नवम्बर 2022 को सरगुजा महाबंद...

संभागीय बैठक में आदिवासी समाज का 15 नवम्बर 2022 को सरगुजा महाबंद का हुआ ऐलान 

विजय सिंह मरपच्ची अम्बिकापुर -: विगत 5 नवंबर 2022 को अम्बिकापुर में सर्व आदिवासी समाज सरगुजा संभाग का बैठक आदिवासी लोक कला परिसर राजमोहनी भवन अम्बिकापुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक (पूर्व केंद्रीय मंत्री) श्री अरविन्द नेताम जी, सर्व आदिवासी समाज कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी. एस. रावटे जी, सर्व आदिवासी समाज प्रदेश महासचिव श्री आर. एन. साय जी,प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम भगत जी,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार बंछोर, युवा प्रभाग प्रदेश उपाध्यक्ष- उदय कुमार पंडो ,बिलासपुर ज़िला अध्यक्ष- रमेश चंद्र श्याम, आर्थिक गण्ड व्यवस्था के संस्थापक डॉ नार्वेन कासव टेकाम,सरगुजा ज़िला अध्यक्ष- डॉ अमृत मरावी जी,सूरजपुर ज़िला अध्यक्ष मोतीलाल पैकरा , बलरामपुर ज़िला अध्यक्ष- राजकुमार मुर्मु , कोरिया ज़िला अध्यक्ष सूर्य प्रताप नेताम , आदिवासी युवा छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष- बबिता राज तिर्की , युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष सूरजपुर राजा क्षितिज कुमार उइके , युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष बलरामपुर अमित सिंह खैरवार, युवा प्रभाग ज़िला अध्यक्ष कोरिया महंत सिंह मरकाम, महासचिव- बृजमोहन पोया, तरुण कुमार भगत, अनुक टेकाम एवं सभी ज़िला पदाधिकारी व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
बैठक में 32% आरक्षण को लेकर वृहद चर्चा करते हुए 15 तारीख़ को आर्थिक नाकेबंदी के साथ महाबंद का ऐलान किया गया मंच का संचालन सर्व आदिवासी समाज मीडिया प्रभारी विजय सिंह मरपच्ची के द्वारा किया गया। जब तक सरकार अध्यादेश नही लाएगी तब तक आदिवासी समाज आंदोलन करेगा हमारा वोट तुम्हारा राज नही चलेगा नारो के साथ कार्यक्रम संपन हुआ ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments