भगत ने एक स्वर्ण और एक रजत जीतने के बाद कहा, “यह जीत मेरे लिये बहुमूल्य है क्योंकि मैंने इसके लिये काफी मेहनत की है।” अपने करियर की सातवीं विश्व चैंपियनशिप खेल रहे भगत ने अब तक एकल और युगल में कुल छह स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने 2007 और 2017 विश्व चैंपियनशिप को छोड़कर सभी संस्करणों के फाइनल में जगह बनाई है।
भगत ने कहा, “मैं एकल में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। युगल में हम और बेहतर कर सकते थे। यह जीत मेरे लिए बहुत बड़ी है क्योंकि मैं मेहनत कर रहा हूं। यह जीत मुझे बताती है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।” भारत ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में अपने अभियान का अंत दो स्वर्ण, दो रजत और 12 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदकों के साथ किया।