रायपुर, छत्तीसगढ़/ तेलीबांधा इलाके में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज घटना में मंदिर के कर्मचारी सुदीप माली ने अपनी मां सुषमा माली और भाई सागर माली के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार-रविवार की रात को आरोपियों ने भगवान के छत्र और पूजा सामग्री सहित बर्तन चुरा लिए थे। घटना के बाद एसएसपी लाल उमेंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। घटनास्थल की गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शक सुदीप माली पर गया।
सुदीप पूछताछ के दौरान बार-बार बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर उसके मां और भाई को भी भोपाल से गिरफ्तार किया गया।
रायपुर में मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं के पीछे नाबालिगों के गिरोह का हाथ होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है, जिन्होंने विधानसभा, गुढ़ियारी, खम्हारडीह, और कोतवाली क्षेत्र के मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन नाबालिगों ने बरौदा जीरो पाइंट के संकट मोचन हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट और दानपेटी से नकदी चुराने की बात कबूल की। इसके अलावा उन्होंने साई मंदिर, शिव मंदिर और अन्य मंदिरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनसे चोरी का सामान बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।