Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर...

भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर जनपद पंचायत भरतपुर में सुशासन दिवस का हुआ आयोजन

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जनपद पंचायत भरतपुर में विकासखंड स्तरीय सुशासन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कई अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, मंडल अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष आदि शामिल थे। इस अवसर पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण और वंदना किया गया। इसके बाद विष्णु की पाती का वाचन और विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। स्कूल के बच्चों ने कविता और भाषण प्रस्तुति दी, जो बहुत ही प्रभावशाली थी। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इसके अलावा, जशपुर से कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी देखा गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन शुक्ला, जनपद सदस्य प्रेमावती और चंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता भेड़ोमल मलानी और कार्यकारिणी सदस्य आदित्य गुप्ता, सहित अनेक ग्रामीण लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments