श्याम धुर्वे केवलारी -: दिनांक 6 अक्टूबर 2022 रविवार को सिवनी जिले के विकास खंड केवलारी स्थित आदिवासी रैन बसेरा केवलारी में गोंड समाज महासभा की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया!
बैठक गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी की अध्यक्षता एवं गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद परते, गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ सिवनी जिला अध्यक्ष श्री डाक्टर हीरा धुर्वे, जिला सहसचिव श्री श्याम धुर्वे, जिला प्रवक्ता श्री गणेश उइके, जिला सदस्य श्री अकलेश परते, केवलारी ब्लॉक संरक्षक श्री एम एस उइके, केवलारी नगर कमेटी कोषाध्यक्ष श्री सूरज सिंह परते, उगली सर्किल कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रविंद्र उइके, सचिव श्री देवेन्द्र उइके, सहसचिव श्री टेकचंद उइके, ढुटेरा पांजरा सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री कमल सिंह परते, कोषाध्यक्ष श्री तुलसीराम भलावी, उगली सेक्टर अध्यक्ष श्री सहत लाल सरुते,पांडिया छपारा सेक्टर सचिव श्री राधेश्याम उइके, पांजरा सरपंच श्री रामशंकर उइके, खापा बाजार सरपंच श्री झनक लाल इनवाती, केवलारी नगर पंचायत पार्षद श्री राम मिलन कुर्वेती, राजेश नरेती, दिनेश मर्सकोले, सहित विभिन्न ग्राम कमेटी, सर्किल कमेटी, ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सर्वप्रथम बड़ादेव- गोंगों कर बैठक का शुभारंभ किया गया, जिसमें उपस्थित सभी का स्वागत अभिनंदन कर प्रस्तावित विषय पर चर्चा कर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिए ब्लॉक स्तरीय गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ केवलारी का सर्वसम्मति से गठन किया गया!
1- ब्लॉक स्तरीय गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसके….
ब्लॉक अध्यक्ष श्री झनक लाल इनवाती (सरपंच खापाबाजार), ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री राम शंकर उइके सरपंच पांजरा, रुप सिंह वरकड़े चंद्रुटोला, मंहगू लाल वल्के चिखली, ब्लॉक सचिव श्री राधे श्याम उइके सुआ, ब्लॉक सहसचिव श्री प्रेम सिंह मसराम, सालीवाड़ा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री झाम सिंह वल्के चिखली, ब्लॉक प्रवक्ता श्री गणेश उइके कुचीवाड़ा निवासी को बनाया गया!
*ब्लॉक स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया जिसके “*….
ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम मिलन कुर्वेती पार्षद कोहका, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दिनेश मर्सकोले लक्खीपड़, सुश्री प्रियंका भलावी पांडिया छपारा, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री ठाकुर भूपेंद्र सिंह उइके कातोली, अंशुल कुमरे पांडिया छपारा, राजकुमार इनवाती पाथरफोड़ी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री राम लाल उइके बीडीसी तुरंगा, ब्लॉक सचिव श्री मंतलाल पूसाम सांवरी, ब्लॉक सहसचिव श्री निरुसिंह तेकाम सिरौली, ब्लॉक प्रवक्ता श्री नीलेश परते पाथरफोड़ी, कार्यकारिणी सदस्य श्री सतेन्द्र कुर्वेती खापाबाजार, अभय वरकड़े पलारी, संतोष कुमरे ढुटेरा, जयविंद भलावी अर्जुनझिर, रवि प्रसाद परते मेंहगाटोला, अंशुल वल्के चिखली निवासी को बनाया गया!
नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों के माध्यम से देकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई! और नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उन्हें सौपी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने का वचन दिया गया !