Thursday, July 10, 2025
Homeभारतजिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2024-25 के सुचारु संचालन हेतु प्रत्येक गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वही नियुक्त नोडल अधिकारी के सहयोग हेतु सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है । जिसमें मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के लिए नोडल अधिकारी के रूप में श्री लोकेश्वर सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में रविशंकर खलखो, सहायक ग्रेड-02, एकीकृत परियोजना कार्यालय मनेंद्रगढ़ की नियुक्ति की गई है। आदर्श आचरण संहिता (एमसीसी) के लिए श्री शुभम बंसल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि सहायक नोडल अधिकारी के रूप में श्री के. एस. मराबी, सहायक ग्रेड-01, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय, एमसीबी को जिम्मेदारी दी गई है। मतगणना प्रक्रिया के लिए नोडल अधिकारी श्री नितेश उपाध्याय, परियोजना निदेशक और सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव, मंडल संयोजक को नियुक्त किया गया है। वही निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग कार्य के लिए नोडल अधिकारी के रूप में श्री चंद्रशेखर सर्राफ, जिला कोषालय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक नोडल अधिकारियों में श्री मयंक पटेल, लेखाधिकारी क्षेत्रीय मुख्यालय चिरमिरी को नगर निगम चिरमिरी के लिए नियुक्त किया गया है। श्री अभिनंदन मिंज, संभागीय लेखाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, मनेंद्रगढ़ को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ का दायित्व सौंपा गया है। श्री अशोक यादव, कनिष्ठ लेखाधिकारी, आदिवासी विकास विभाग, मनेंद्रगढ़ को नगर पंचायत खोंगापानी का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री अमन गोयल, लेखाधिकारी, क्षेत्रीय मुख्यालय एसईसीएल, हसदेव क्षेत्र लेदरी को नगर पंचायत नई लेदरी के लिए और श्री विक्रांत सिंह परिहार, उपकोषालय अधिकारी, जनकपुर को नगर पंचायत जनकपुर के लिए नियुक्त किया गया है। उक्त नामित अधिकारी/कर्मचारी मूल कार्यों के साथ-साथ उपरोक्त सौंपे गए दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। यह आदेश निर्वाचन की घोषणा की तिथि से प्रभावशील होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments