रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित भर्ती का मुद्दा एक बार फिर उठा। भाजपा विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से पूछा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग के 33 हजार रिक्त पदों पर भर्ती कब तक पूरी होगी। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने इन पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने जवाब में बताया कि फिलहाल शिक्षा विभाग में कुल 804 सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में वेतन विसंगतियों को लेकर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस संदर्भ में वेतनमान में संशोधन के प्रस्तावों का परीक्षण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 9 जुलाई को शासन ने इस मामले के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता विशेष सचिव, छत्तीसगढ़ शासन कर रहे हैं, और इसका काम वेतन विसंगतियों पर रिपोर्ट तैयार करना है। मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर फिलहाल कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई, जिससे इस मुद्दे पर असमंजस बरकरार है। भर्ती प्रक्रिया के लंबित होने से प्रदेश के युवाओं में निराशा है, वहीं विपक्ष इसे सरकार की वादाखिलाफी करार दे रहा है।