भानुप्रतापपुर -: ग्राम पंचायत चीचगांव, रानीडोगरी, दाबकट्टा में भूमिपूजन एवं उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बाबल पाढ़ी ने स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी को याद करते हुए उनके किये गये कार्यों याद किया गया। उनके व्यक्तित्व विचारों को स्मरण किया गया। स्वगीर्य मनोज मंडावी, एक ऐसा कद्दावर आदिवासी नेता थे, जिनकी चमक भानुप्रतापपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में बिखरती थी। एक अच्छे इंसान थे। सभी समुदायों के वर्गों के साथ चलने वाले नेता थे। सुनाराम तेता उपाध्यक्ष जनपद भानुप्रतापपुर ने कहा कि स्वार्गीय मनोज सिंह मंडावी हम सब को छोड़कर जाना गांव, क्षेत्र, नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को बहुत बड़ी क्षति हुई है। उसकी भरपाई करना कठिन है। मंडावी जी अच्छे इंसान थे। सड़क से लेकर सदन तक क्षेत्र समस्याओं को लेकर सदन में उठाते थे। काम को कराकर ही शांत बैठते थे। स्वार्गीय मनोज सिंह मंडावी को विकास पुरुष के नाम से जाना जायेगा। गरीब किसान मजदूर दलित शोशित वर्ग को साथ लेकर चलने वाले नेता थे। इस अवसर पर बृजबति मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, मुकेश चंद्राकार विधायक प्रतिनिधि, नरेंद्र कुलदीप, पार्षद नगर पंचायत भानुप्रतापपुर, प्रतिभा दुग्गा जनपद सदस्य भानुप्रतापपुर, प्रमिला सलाम सरपंच चिचगांव, देवझर नुरेटी सरपंच दाबकट्टा, धरम सिंह उयके, महेश सलाम, बलदूराम नुरेटी, हर्ष श्रीवास, चंदन सिंह कांगे, टेटकूराम दुग्गा उपसरपंच, श्याम सिंह कोरेटी पटेल, हेमप्रसाद कोरेटी, दयाबती गावड़े, रोहित कांवड़े, धनसिंह कोरेटी, बिंदेल कोरेटी, सारिका कोरेटी, सुरोजा कड़ियाम, महेश्वरी नेताम, सवित्री दरपटृटी, सविता कोरेटी, अरवनतीन कोर्राम, सोनउराम कांगे सहित भारी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।