जगदलपुर -: भिलाई में चल रहे खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ अंडर 17 गर्ल्स लीग में शुक्रवार को बस्तर जिले की माता रुक्मिणी फुटबाल क्लब और एमजीएम एम्बुश क्लब के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें माता रुक्मिणी ने 1-0 से एकतरफा जीत दर्ज किया। फर्स्ट हॉफ में खेल के 40 वें मिनट पर कार्तिका पोयाम ने एक गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाया। इसके बाद पूरे मेच में एमजीएम एम्बुश क्लब की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। माता रुक्मिणी टीम की बेहतर डिफेंस और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया। गौरतलब है कि इससे पूर्व बुधवार को माता रुक्मिणी की टीम ने रायपुर के शेरा फुटबॉल क्लब और रायपुर के शेरा फुटबाल क्लब के बीच मुकाबला हुआ।