कोण्डागांव -: राष्ट्रीय स्तर पर जूडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्पोर्ट्स एकेडमी इम्फाल के लिये चयनित बालिका गृह की कुमारी कोरेटी (परिवर्तित नाम) का सम्मान करते उन्हें सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मेहसाणा गुजरात में 11 से 15 सितंबर 2022 तक आयोजित खेलो इण्डिया वीमेन्स जूडो नेशनल लीग्स का क्षेत्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट मे वेस्ट जोन से द्वितीय स्थान पर आते हुए सिल्वर मेडल जीतने पर कलेक्टर दीपक सोनी ने बधाई दी है ।
उन्होंने बालिका का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि, हमारे जिले के लिए यह अत्यन्त गौरवांवित करने का पल है कि ऐसी कठिन परिस्थितियों से पार पाते हुए हमारे जिले की बालिका द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की गई है। ऐसे बच्चे अन्य बच्चों के लिए रोल मॉडल होते है इनसे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बालिका को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।