Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत चयन एवं प्रतीक्षा सूची

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत चयन एवं प्रतीक्षा सूची

एमसीबी, छत्तीसगढ़ /प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के जनपद पंचायतों में विकासखण्ड समन्वयक और तकनीकी सहायक के पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के आधार पर अभ्यर्थियों की कौशल/प्रायोगिक/साक्षात्कार परीक्षा 22 नवंबर 2024 को स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित की गई थी।

परीक्षा के बाद, वरीयता सूची 27 दिसंबर 2024 को प्रकाशित की जाएगी और अभ्यर्थियों को 2 दिसंबर 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। उक्त प्रक्रिया उपरांत अभ्यर्थियों की अंतिम चयन/ प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। चयनित अभ्यर्थी दिनांक 04 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत ( DRDA ) जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, में समय प्रातः 11.00 बजे पहुँचकर अपने दस्तावेज सत्यापन कराना सुनिश्चित करेगें एवं चयनित अभ्यर्थी उक्त दिनांक को अनुपस्थित पाये जाने की स्थिति में अभ्यर्थी का चयन प्रतीक्षा सूची से किया जावेगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments