Monday, August 25, 2025
Homeराज्यसीमेंट फेक्टरी लगाने से पूर्व जनता की राय जानने के लिए जन...

सीमेंट फेक्टरी लगाने से पूर्व जनता की राय जानने के लिए जन सुनवाई की सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर ने

बिलासपुर -: ग्राम लोंहर्सी (सोन) जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सीमेंट सीमेंट फेक्टरी लगाने से पूर्व जनता की राय जानने के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया था। बिलासपुर सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मण्डल भी जन सुनवाई में पहुंचे थे। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के चलते जबरदस्त विरोध किया गया । अव्यवस्था और कुर्सी फेकने की वजह से पुलिस ने हल्की लाठी चार्ज भी की। प्रभारी ए डी एम अफरातफरी को देखते हुए जन सुनवाई स्थगित कर दी।
समय और संसाधन का सदुपयोग करते हुए कार्यकर्ता गण आरक्षण बहाली के लिय जनजागरण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गाँव आमगांव में बैठे। बता दें कि आमगांव हमारे जिला महासचिव तथा छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड़ महासभा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्री रिखीराम नेताम जी का गृह ग्राम है। बैठक में जिला अध्यक्ष ने यह जानकारी साझा की कि आदिवासियों के लिए 32% आरक्षण 20% न होकर शून्य हो गया है। इसलिए समाज के लोगों को 15 नवंबर के आर्थिक नाकाबंदी में अपने समय, संशधन और सम्पूर्ण शक्ति के साथ सहभागी बनना है। यह अभी एक शुरुवाती संघर्ष का एक हिस्सा है। आगे 32% आरक्षण बहाली तक संघर्ष जारी रखना पड़ेगा।
जनसुनवाई और बैठक में जिला अध्यक्ष के साथ रहे सर्वश्री रिखीराम नेताम जिला महासचिव, शिव प्रसाद जगत ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्र. मस्त्री, अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्र. सीपत परिक्षेत्र,, राजेन्द्र मरकाम,दयालराम नेताम, संतोष कुमार मरावी, राम किसुन नेताम, शत्रुहन प्रसाद मरावी, दयाराम नेताम,, इंटवा क्षेत्र से मनोज जगत, बोनु जगत, लखेश्वर जगत, मुकेश नेताम, बहोरण मरावी, रवि मरावी, रिखीराम मरावी, ओमप्रकाश पोरते समजदूत सहित कई युवा योद्धा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments