जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में प्रांत स्तरीय वार्षिक सम्मान समारोह एवं कला महोत्सव का आयोजन मिनी इंदौर स्टेडियम गरियाबंद में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में आदिवासी कलाकारों द्वारा आदिवासी पारंपरिक प्रदर्शनी एवं बहुत से कलाकारों के द्वारा बनाए गए रंगोली/पेंटिंग/मूर्ति छोटे-छोटे कला का (स्टॉल) प्रदर्शनी लगाया गया, मंच पर नृत्य – काव्यपाठ – गीत- वादन की प्रस्तुति किया गया, हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी, कार्यक्रम के संबंध में पूरणमल नेताम प्रांताध्यक्ष जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ द्वारा जानकारी दिया गया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के ही नहीं छत्तीसगढ़ से बाहर राज्य ओडिशा, मध्यप्रदेश के कलाकार भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी कलाकारों को एक मंच पर लाना और उसके कला के अनुरूप उन्हें मंच उपलब्ध कराना है,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमकार शाह जी पूर्व विधायक एवं केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय आमात गोंड समाज राजमहल छुरा, लोगेंद्र कोमर्रा महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा, उमेंदी कोर्राम जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद, संजय नेताम उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद,लोकेश्वरी नेताम सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, केशरी नोहर ध्रुव जिला पंचायत सदस्य एवं समाज प्रमुख इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.. ।