कटघोरा, छत्तीसगढ़/ राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.130 पर स्थित कटघोरा के रामपुर बायपास चौक का नाम आदिवासी वीर सेनानी शहीद वीर सीताराम कंवर के नाम पर रख दिया गया। यह निर्णय सर्व आदिवासी समाज के दृढ़ संकल्प और उनकी ऐतिहासिक पहचान को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हाल ही में कटघोरा प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा इस चौक को सहस्त्रबाहु चौक के नाम से बनाने की घोषणा की गई थी, जिससे आदिवासी समाज ने कड़ी आपत्ति जताई। समाज ने आग्रह किया कि जब तक शहीद वीर सीताराम कंवर की मूर्ति यहां स्थापित नहीं हो जाती, तब तक चौक का नाम साइन बोर्ड पर लिखवाकर इसे शहीद वीर सीताराम कंवर चौक के रूप में आरक्षित किया गया है।
इस नामकरण समारोह में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह कंवर, सातगढ़ कंवर समाज के अध्यक्ष विजय प्रभात कंवर, संगठन सचिव रूपेश कंवर, उपाध्यक्ष इंद्रजीत नेटी, ब्लॉक अध्यक्ष विजय कोर्राम, सुशील कुमार कोर्राम, ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र पाल कंवर, कोषाध्यक्ष अरुण ओडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।आदिवासी समाज ने इस कदम को अपने सम्मान और गौरव का प्रतीक बताया है। उनका कहना है कि शहीद वीर सीताराम कंवर की मूर्ति की स्थापना तक यह नाम उनके सम्मान की दिशा में पहला कदम होगा।