Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत 84 प्रतिशत ग्रामीणों का बना आयुष्मान कार्ड

नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत 84 प्रतिशत ग्रामीणों का बना आयुष्मान कार्ड

उत्तर बस्तर कांकेर/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने महत्वाकांक्षी नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया गया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत नियद नेल्लानार के सभी 07 ग्रामों के 84 प्रतिशत पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। कलेक्टर ने शेष विभागों को भी सैच्युरेशन मोड में कार्य करते हुए राज्य शासन की मंशानुरूप लक्ष्य के अनुरूप ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पीएमश्री स्कूलों में आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने सभी एसडीएम को निर्देशित किया, ताकि शासन की मंशानुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके तथा निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता परखी जा सके। उन्होंने 15 साल पुराने सभी शासकीय वाहनों का अपलेखन करने की कार्यवाही सप्ताह भर के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने जिले की सरहद से लगी चेक पोस्ट पर लगातार मॉनिटरिंग करने और स्टॉफ को तैनात करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 5.44 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 05 हजार 904 किसानों के द्वारा 28.44 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। इसी तरह बारदाना एकत्रीकरण और रकबा समर्पण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 790 किसानों द्वारा 13 प्रतिशत रकबे का समर्पण किया गया है। कलेक्टर ने पुराने स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने व अप्रारंभ कार्य को शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। इसके अलावा जिला जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों के लंबित मामलों को गंभीरता से निबटारा करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर ने मुख्य रूप से सामाजिक अंकेक्षण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ओडीएफ प्लस विलेज, पीएम जनमन, पोषण पुनर्वास केन्द्र सहित जिले में सड़क, शासकीय भवन, पुल-पुलिया, विद्युत कनेक्शन आदि से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ कांकेर श्री आलोक वाजपेयी ने बताया कि जिले में वनरक्षक की भर्ती हेतु आगामी 09 दिसम्बर से शारीरिक दक्षता जिला सेनानी परिसर सिंगारभाट में प्रारंभ होगी। इसके लिए भर्ती स्थल में स्वास्थ्य, पुलिस विभाग, नगरपालिका परिषद के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके अलावा विभिन्न विषयों एवं प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर डीएफओ भानुप्रतापपुर श्री हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, श्री बी.एस. उईके, जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, सभी अनुविभागीय अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments