बंदन परते केसली :- जिले के केसली में कल आदिवासी भवन में गोंड समाज महासभा की बैठक रखी गई एवं नई कार्यकारिणी बनाई है जिसमें गौंड समाज महासभा संभागीय युवा प्रकोष्ठ कार्यवाहक अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह उइके (जिला पंचायत प्रतिनिधि) की उपस्थिति में गौड़ समाज महासभा ब्लॉक कार्यकारिणी गठित की गई !जिसमें सामाजिक चर्चा हुई एवं रोजगार और शिक्षा के विषय पर चर्चाएं हुए, जिसमें सर्वसम्मति से गोंड समाज महासभा ब्लॉक अध्यक्ष बंधन परते जी घाना, ब्लॉक उपाध्यक्ष सोहन धुर्वे जी सोनपुर, ब्लॉक सचिव बसंत धुर्वे जी केकरा , कोषाअध्यक्ष नितेश जी सोनपुर , सहायक सचिव कमल धुर्वे जी जमुनिया, सदस्य उमेश जी नयाखेड़ा, सदस्य घनश्याम जी घाटखेरी ,सदस्य रंजीत जी कुसमी, मीडिया सहायक बसंत धुर्वे जी रमघड़ा, सदस्य विमलेश धुर्वे जी, सदस्य दुर्गेश धुर्वे जी, सदस्य रमकिरेश जी को बनाया गया !अन्य उपस्थित सगाजनों ने सभी पदअधिकारियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपनी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा ।