वाराणसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने काशी की जनता और देशवासियों को विकास के नए प्रतिमानों की बधाई दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज काशी के लिए बहुत शुभ दिन है। उन्होंने हाल ही में उद्घाटन किए गए शंकरा नेत्र अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बुजुर्गों और बच्चों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, उन्होंने काशी में हज़ारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, खेल और कौशल विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ा है। उन्होंने बताया कि 2014 में देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे, लेकिन अब यह संख्या 150 से ज्यादा हो चुकी है। उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तार के साथ-साथ यूपी के अन्य एयरपोर्ट्स के विकास की भी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी को शहरी विकास की मॉडल सिटी बनाने का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने काशी में विश्वनाथ धाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, रिंग रोड और गंजारी स्टेडियम जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि शहर में रोपवे जैसी आधुनिक सुविधाएं भी तैयार हो रही हैं।उन्होंने नारी सशक्तिकरण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने तीन करोड़ नए घर बनाने की योजना बनाई है, जिससे बनारस की महिलाओं को भी लाभ मिलेगा। साथ ही, उन्होंने पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बहनों का जीवन और आसान होगा।प्रधानमंत्री ने परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “परिवारवादी राजनीति देश के युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है।” उन्होंने युवाओं से राजनीति में आगे आने की अपील करते हुए कहा कि वे 1 लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाएंगे, जिनका परिवार राजनीति से जुड़ा नहीं है।
प्रधानमंत्री ने अंत में देशवासियों और काशीवासियों को इस विकास यात्रा की बधाई दी और काशी के विकास को एक नई दिशा देने का आह्वान किया।