ग्राम पंचायत अन्नपूर्णा में दिनांक 30/10/2022 को गोंडी धर्म भाषा संस्कृति इतिहास के रचनाकार आने वाले पीढ़ी के लिए स्वर्णिम इतिहास संजोकर प्रस्तुत करने वाले पेन दादा मोतीरावन कंगाली जी की 7 वां पुण्यतिथि मनाया गया।
एवं सामाजिक बैठक रखा गया था जिसमे महीने मे एक बार सामाजिक बैठक रखने का प्रस्ताव किया गया साथ ही हर बैठक मे 10 रूपये एवं एक मुठ्ठी चावल सामाजिक सहयोग के रूप मे लाने को कहा गया और बैठक मे बोला गया कि हमारे समाज के सतरंगी झंडा है उसे हर घर मे लगाने का संकल्प लिया गया और अन्नपूर्णा के गोंड समाज का अध्यक्ष श्री नाहर सिंह जी को चुना गया ।
इस अवसर पर बैठक मे उपस्थित ज्योत सिंह उईके, नरेंद्र सिंह उईके , बंशीलाल मराबी , दिलीप सिंह उईके , हिरालाला आयम , प्रसाद सिंह शोरी , शिवलाल शोरी , पवन सिंह उईके ,जय सिंह आंडिल्य ,जगेश्वर सिंह शोरी, शिवप्रताप टेकाम, नाहर सिंह ,खेलसाय पोया , धनेश्वर सिंह, शिवभजन सिंह, एंव ग्रामीण उपस्थित थे ।