केशकाल :- बस्तर संभाग के जिला कोण्डागांव विकास खण्ड बडेराजपुर के ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में युवाओं को शिक्षा बेरोजगारी की ओर ले जाने के लिए पिछले वर्ष से कोया बुक बैक का संचालित हो रहा है ।बिश्रामपुरी कोया बुक बैक विश्रामपुरी में शनिवार को गोण्डवाना समाज समन्वय समिति ब्लॉक दक्षिण कांकेर सिंगारभाट के समाजिक पदाधिकारी एवं युवा साथियों का कोया बुक बैंक विश्रामपुरी में आकर निरिक्षण एवं संचालन के बारे में जायजा लिया गया साथ ही बुक बैंक में पढाई करने वाले बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए गाइडेंस भी दिया गया जिसमें गोण्डवाना समाज समन्वय दक्षिण ब्लॉक कांकेर संरक्षक मनेसिंग कावडे, अध्यक्ष जया कागे उपाध्यक्ष भारत नेताम सचिव सुर्या नेताम, मोहन सलाम, संतोष वट्टी ईश्वर वट्टी, पन्ना ठाकुर सरपंच कृष्ण शोरी (KBKS) सखा नेताम मण्डावी सर करण उईके राधु शोरी, युवा प्रभार बडेराजपुर के संरक्षक तिरूमाल फुलसिंग मरकाम, कोया बुक बैक के कुलपति तिरूमाल संतोष कोयतुर मरकाम, प्रभारी किशोर नेताम, अध्यक्ष सर्व आदिवासी युवा प्रभार बडेराजपुर तिरूमाल तरूण नेताम, सरपंच प्रतिनिधि संतु मरकाम, मानकु शोरी संचालन समिति के सदस्य अशोक नेताम, ईश्वर मरकाम, अशोक बलदेव नेताम तैयारी करने वाले स्टूडेंट महेंद्र मरकाम, चुमन मरकाम, रंजनी नेताम, मालेश मण्डावी, खिलेशर मरकाम, प्रमोद नेताम उपस्थित रहे ।