बिलासपुर/विगत दिनांक 28 सितंबर 2024 शनिवार को सर्व गोंड समाज बिलासपुर के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन गोंडवाना भवन, अशोक नगर, सरकंडा, बिलासपुर में किया गया। इस बैठक में समाज के विभिन्न घटकों ने एकमत होकर संभाग स्तरीय एकीकरण का प्रस्ताव रखा। इसमें ध्रुव गोंड, राज गोंड, रतनपुरिहा गोंड, सरगुजिहा गोंड और अन्य गोंड समाज शामिल थे, जिनके खानपान, नेग-दस्तूर आपस में मिलते हैं।
बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न घटकों के बीच रोटी-बेटी की लेन-देन के साथ-साथ सांस्कृतिक, रूढ़ि, परंपरा, सामाजिक, आर्थिक, और शैक्षणिक विकास के मुद्दों पर चर्चा करना था। इसमें सभी गोंड समाजों के प्रमुख महासभाओं के पदाधिकारियों, मंत्रिमंडल, चक/सोसाइटी केन्द्र पदाधिकारियों को आमंत्रित कर 13 अक्टूबर 2024 रविवार को सुबह 11:30 बजे गोंडवाना भवन, सरकंडा, बिलासपुर में महाबैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान ही समाज के प्रमुख महासभाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कई प्रमुखों ने अपने मंत्रिमंडल सहित इस महाबैठक में शामिल होने का आश्वासन दिया। बिलासपुर सर्व गोंड समाज ने सभी महासभाओं में विशेष आमंत्रण भेजने का भी निर्णय लिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कौशल सिंह राज अध्यक्ष, रतनपुरपाली महासभा रिखीराम नेताम संरक्षक, मल्हार राज, विमल किशोर ध्रुव (मरावी) चक अध्यक्ष, मोपका रामचंद्र ध्रुवजिलाध्यक्ष, अनु जनजाति शासकीय सेवक संघ, बिलासपुर, शिवनारायण चेचाम, अनिल मरावी, संतोष चेचाम अध्यक्ष रहंगी चक, ढेलूराम मरावी चक अध्यक्ष, पौंसरी, प्रेमसागर मरकाम, जिला उपाध्यक्ष, फेकन मरावी, महासभा परसाहीनाला, राजेंद्र मरकाम मस्तूरी क्षेत्र, राजू धुर्वे हिर्री चक, अमृत मरावी सलाहकार, मोपका चक, राजेंद्र पोर्ते रहंगी चक, डॉ. मेलूराम ध्रुव, जलेश्वर छेदैहा, गोविंद नेताम, आशाराम ध्रुव, रामअवतार मरावी, राजकुमार टेकाम, आनंद जी, किशुन ध्रुव सहित सभी ने इस बैठक में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर समाज के उत्थान और एकता के लिए अपने विचार साझा किए। आगामी महाबैठक में समाज के समस्त प्रमुखों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए समाज के एकीकरण और विकास के लिए ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है।