Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतनेत्रहीन टी 20 वर्ल्ड कप में सुजीत मुंडा का हुआ चयन

नेत्रहीन टी 20 वर्ल्ड कप में सुजीत मुंडा का हुआ चयन

रांची-: नेत्रहीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रांची से एक उभरता नाम है सुजीत मुंडा। सुजीत मुंडा का चयन दिसंबर महीने में होने वाले नेत्रहीन टी 20 वर्ल्ड कप में हुआ है। सुजीत मुंडा बेंगलुरु में होने वाले प्रैक्टिस के लिए आगामी 6नवंबर को रवाना होंगे। सुजीत मुंडा रांची के एचईसी परिसर स्थित मौसीबाड़ी बस्ती में रहते हैं। सुजीत बेहद गरीब परिवार से आते हैं एक कमरे का इनका झोपड़ी नुमा घर है। इस घर में सुजीत अपने पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। घर की स्थिति को देखने से साफ पता चलता है कि सुजीत के घर की माली हालत बेहद ही खराब है ।
सुजीत मुंडा नेत्रहीन क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक इन्होंने कई क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए टीम में जगह मिलता रहा। 2018 से अब तक उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबको हैरान कर डाला है। सुजीत मुंडा अभी तक दुबई, यूएसए, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में अपने क्रिकेट का जलवा दिखा चुके हैं।
खास बात यह है कि सुजीत एथलेटिक्स के भी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। वर्ष 2014 से पहले एथलेटिक्स में ही अपना जलवा दिखा रहे थे। साल 2005 से 2011 तक इन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। बाद में क्रिकेट के प्रति अधिक रुझान को देखते हुए उन्होंने एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया और क्रिकेट में अपना सितारा चमकाने लगे।
नेत्रहीन क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में अपने अनुभव को साझा करते हुए सुजीत मुंडा बताते हैं कि यह मैच सामान्य क्रिकेट मैच से बिल्कुल अलग होता है। बॉल की खास आवाज पर खिलाड़ी बैटिंग करते हैं। कई मौकों पर इन्हें विकेटकीपर की सलाह भी लेनी पड़ती है।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से चयनित सुजीत मुंडा का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है। मां के प्रयास से इन्होंने रांची के ही नेत्रहीन विद्यालय में पढ़ाई लिखाई की अब उनकी मां भी गुजर चुकी हैं। सरकारी जमीन पर जैसे-तैसे एक कमरे का झोपड़ी बनाकर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। नेत्रहीन होने के कारण उन्हें आने जाने में भी किसी न किसी का सहारा लेना पड़ता है। पैसे के अभाव के कारण अपने खानपान पर भी ध्यान नहीं दे पाते हैं। सुनकर तब और हैरानी हुआ, जब यह पता चला कि उनकी पत्नी अनीता तिग्गा भी नेत्रहीन है। किसी जमाने में वह भी एथलेटिक्स की जानी मानी हस्ती हुआ करती थी। फिलहाल वे घर में अपने पति दो बच्चों और ससुर का देखभाल करती हैं। संघर्ष भरे रास्ते पर चल रहे सुजीत मुंडा और उनका पूरा परिवार जीवन के लक्ष्यों को पाने में जुटा हुआ है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments