Sunday, January 18, 2026
Homeभारतविसम्भर मामले मे डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे को पुलिस ने किया...

विसम्भर मामले मे डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गोंगपा के जिला पदाधिकारियों ने पुलिस विभाग लोरमी को धन्यवाद ज्ञापित किया

दिनेश शाह उईके,लोरमी/छत्तीसगढ़ : सरगढ़ी के आदिवासी युवक विसम्भर सिंह मरावी को हाथी के झूठे आरोप लगाकर भारी प्रताड़ित किया था जिसमें इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुआ था जिसका मुख्य आरोपी प्रबल कुमार दुबे डिप्टी रेंजर, फरार चल रहा था पुलिस को खबरी से सूचना मिला कि प्रबल दुबे मुंगेली मे देखा गया है तब एसडीओपी मैडम जी के निर्देशानुसार सुशील बंसोर जी एवं टीम के द्वारा प्रबल दुबे को गिरफ्तार करके लोरमी थाना लाया गया तातपश्चात् न्यायलय मे पेश किया गया जहा न्यायालय ने जेल भेज दिया।

इस तारतम्य मे गोंगपा के जिला पदाधिकारियो ने श्रीमती माधुरी धीरही (उप पुलिस अधीक्षक लोरमी ), एवं श्रीमान अखिलेश वैष्णव (थाना प्रभारी लोरमी) को गुलदस्ता देकर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भुवन सिंह श्याम (जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), दिनेश शाह उइके (कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), गोंडराजे दीप ध्रुव (जिला सचिव गोंगपा मुंगेली ), अरिन सिंह गावड़े (ब्लाक महासचिव गोंगपा लोरमी ), प्रीतम कुरेटी (ब्लाक मिडिया प्रभारी गोंगपा लोरमी ), अजित केराम (समाज सेवी ), बसंत ध्रुव, गोविन्द साहू, दिवाकर मरकाम एवं अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments