छत्तीसगढ़ :- रायगढ़ अंचलवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में रायगढ़ का नाम भी शामिल हो गया है। आने वाले दिनों में रायगढ़ को वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। प्रदेश को मिलने वाले दो ट्रेनों में से एक ट्रेन के रूट में अब रायगढ़ स्टेशन का नाम भी है।
आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को दो वंदेभारत ट्रेन मिलेगी। इसके लिए बिलासपुर व गोंदिया में कोचिंग डिपो का काम भी शुरू हो गया है। पहली ट्रेन बिलासपुर से संपर्क क्रांति रूट से दिल्ली तक चलेगी तो दूसरी ट्रेन गोंदिया से रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ होते झारसुगुड़ा तक पहुंचेगी। पहले इसमें रायगढ़ स्टेशन का नाम शामिल किए जाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी मगर रेलवे की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि गोंदिया से झारसुगुड़ा वंदेभारत ट्रेन में रायगढ़ को भी शामिल किया गया है। इसमें सफर करने का फायदा यह होगा कि बिलासपुर से दिल्ली के लिए १८ घंटे लगते हैं। वंदेभारत से यह सफर १४ घंटे में पूरा होगा। इसी तरह गोंदिया से चलने वाली वंदेभारत ट्रेन में रायपुर से सिर्फ ४ घंटे में झारसुगुड़ा पहुंच जायेंगे। अभी इसके लिए साढ़े ६ घंटे लग रहे हैं। गोंदिया व बिलासपुर में वंदेभारत ट्रेन के लिए ५०-५० करोड़ रुपये से कोचिंग डिपो बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इससे अब लगभग साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ को दो वंदेभारत ट्रेन आने वाले समय में मिलेगी।