Thursday, July 31, 2025
Homeस्वास्थभरतपुर में लगाया गया वृद्धजनों हेतु निःशुल्क जाँच स्वास्थ्य शिविर

भरतपुर में लगाया गया वृद्धजनों हेतु निःशुल्क जाँच स्वास्थ्य शिविर

एमसीबी छत्तीसगढ़/ भरतपुर विकासखण्ड के स्वास्थ्य संस्थाओं मे सोमवार को राष्ट्रीय सेवा पखवाड़ा अंतर्गत वृद्धजन हेतु निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह मुख्य अतिथि तथा श्री पवन शुक्ला, मंडल अध्यक्ष भरतपुर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त शिविर में लगभग 109 वृद्ध महिला तथा 172 वृद्ध पुरुष उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

डॉ. रमन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अवगत कराया कि कैंप में वृद्धजनों को निःशुल्क, दवा एवं खून जाँच किया गया। उक्त कैम्प के सफल आयोजन हेतु संयुक्त रूप से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत विभाग एवं कोटवार सक्रिय रहे। जिनके द्वारा स्वास्थ्य शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। सुलेमान खान, बीपीएम ने जानकारी दी है कि 29 एवं 30 सितम्बर 2024 को विकास खण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में किया जायेगा। जिसमें जिले के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments