Sunday, January 18, 2026
HomeभारतGSU टीम व्दारा ग्राम इकाई घोघरी नागन में निःशुल्क कोचिंग क्लास का...

GSU टीम व्दारा ग्राम इकाई घोघरी नागन में निःशुल्क कोचिंग क्लास का सफल संचालन

मध्यप्रदेश/घोघरी नागन ग्राम में पिछले तीन वर्षों से निःशुल्क कोचिंग क्लास का संचालन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत ग्राम निवासी द्वारा की गई थी। हालाँकि, आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें गाँव छोड़कर शहर आना पड़ा, लेकिन उनके सहयोगी साथियों के निरंतर सहयोग से यह कोचिंग क्लास आज भी सफलतापूर्वक जारी है। इस कोचिंग क्लास में बच्चों में पढ़ाई के प्रति गहरी रुचि और जिज्ञासा देखी जा रही है।कोचिंग क्लास में अध्ययनरत बच्चों को निरंतर शिक्षा प्राप्त होती रहे, इसके लिए टीम के सहयोगी साथी राज उइके (बी.टेक इंजीनियरिंग), नेहा ककोड़िया (बी.ए., बीएड), नवीन सल्लाम (GNM), संतकुमार सल्लाम, और ओमप्रकाश सल्लाम (डीएड) मिलकर काम कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य समाज की जूनियर पीढ़ी को शिक्षा की ओर प्रेरित करना है, जिससे भविष्य में समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments